झारखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही पूरे राज्य का तापमान लुढ़क कर गिरा नीचे…
झारखंड: मौसम का मिजाज बदलते ही तापमान लुढ़का झारखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही पूरे राज्य का तापमान लुढ़क कर नीचे गिर गया है. जहां राजधानी रांची का तापमान 26 पर आ गया है वहीं जमशेदपुर की बात करें तो यहां का तापमान 30 डिग्री पर है. ऐसे में लोगों को काफी राहत मिल रही है.
सुबह से ही राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. कहीं बूंदा-बांदी, कहीं झमाझम तो कहीं पर हल्की बारिश हो रही है. झारखंड का मॉनसून अब भी रफ्तार में नहीं है बल्कि काफी कमजोर है. बावजूद लोगों को राहत मिलने लगी है.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है राज्य के सभी जिले में अब बारिश होगी. यह बारिश अभी लगातार होती रहेगी. बारिश होने से जगह-जगह पर जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है लेकिन अभी लोगों को इसका आभास नहीं हो रहा है.