बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा के कारण झारखंड में हो रही बारिश
जमशेदपुर : बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा होने के कारण शुक्रवार की सुबह से ही झारखंड के कई जगहों पर बारिश हो रही है. इस बीच हल्के और मध्यम दर्जे की ही बारिश हो रही है. इस बारिश से राज्य के लोगों को सुकुन भी मिल ही है. 29 जून से बारिश के और तेज पकड़ने की संभावना है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना हुआ है. इसका प्रभाव पूरे कोल्हान के साथ-साथ झारखंड में भी पड़ रहा है. इसकी रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा है. इस बीच वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. तापमान में भी अब गिरावट आएगी.
झारखंड में 55 फीद कमजोर है मॉनसून
राज्य में मानसून क आगमन 19 जून को ही हो चुका है. आगमन के बाद से मानसून बेहद कमजोर है. राज्य के कई हिस्से में अबतक मानसून नहीं पहुंचा है.