दिनेश कुमार ने किया 50 वीं बार रक्तदान, हुए सम्मानित…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गुरुवार को 50 वीं बार रक्तदान किया. बिष्टुपुर चैंबर भवन में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आयोजित शिविर में दिनेश कुमार ने अपना व्यक्तिगत 50 वां रक्तदान पूर्ण किया. इस मौके वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने श्री दिनेश को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. दिनेश कुमार ने बताया कि वे वर्ष 1998 से नियमित समय अंतराल पर रक्तदान करते हैं. कहा कि रक्तदान “महादान” है, इसी उद्देश्य को लेकर पिछले कई वर्षों से वह जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे हैं. बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती. बल्कि हमारे द्वारा किया रक्तदान किसी की बहुमूल्य जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होता है. मालूम हो की दिनेश कुमार द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर विशाल शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहित की जाती है.

Advertisements
Advertisements
See also  सालुकडीह और चोगाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने 40 हाथियों को खदेड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed