अरका जैन विश्वविद्यालय: मादक पदार्थ रोकथाम पर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

अरका जैन विश्वविद्यालय में मादक पदार्थ रोकथाम पर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें सभी विभागों ने क्विज, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक,निबंध लेखन, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रमों से छात्रों के बीच व्यापक मादक पदार्थ के रकथं पर जागरूकता बढ़ाई। एनएसएस ने भी स्वयंसेवकों के बीच जागरूकता अभियान चलाई। अंग्रेजी और कॉमर्स विभाग ने क्विज, मैनेजमेंट ने निबंध लेखन, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ने नुक्कड़ नाटक किया वहीँ बायो टेक्नोलॉजी विभाग ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थ से दूरी बनाने की शपथ दिलाई कार्यक्रम की महत्ता को इंगित करते हुए कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर ने कहा कि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थ से बचना चाहिए ताकि वो अपनी पूरी मानसिक व शारीरिक क्षमता का उपयोग कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकें।कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मादक पदार्थ की रोकथाम के प्रयास व्यक्ति या उसके परिवेश पर केंद्रित हो सकते हैं इसलिए अरका जैन विश्वविद्यालय में अक्सर ऐसे जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं जिससे युवा पीढ़ी गलत संगती से बच सके।मादक पदार्थ रोकथाम जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन और भागीदारी में विश्वविद्यालय परिवार काफी उत्साहित रहा और इसी तरह विद्यार्थियों एवं आस-पास के नागरिकों को भी जागरूक कर सके। उक्त जागरूकता अभियान मादक पदार्थ रोकथाम के लिए एक सार्थक प्रयास रहा।

Advertisements
See also  सिविल चैंपियंस लीग 3.0 का समापन: स्काईलाइन स्मैशर्स ने जीता खिताब...

Thanks for your Feedback!

You may have missed