HAPPY BIRTHDAY IMTIAZ ALI: जमशेदपुर में जन्में इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने कम समय में ही किया काफी शोहरत हासिल…अपने फिल्म ‘जब वी मेट’ से बनें रातों रात यंग जेनेरेशन के फेवरेट डायरेक्टर…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:बॉलिवुड को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में देने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली 16 जून 2024 को अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं। इम्तियाज अली के बारे में ये तो सब लोग जानते हैं कि उन्होंने बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। इम्तियाज अच्छे डायरेक्टर ही नहीं बल्कि ऐक्टर भी हैं और अगर आपने नहीं देखा है तो हम आपको बताएंगे।जो Imtiaz Ali की फिल्मों में आप जमीन से जुड़े हुए वाली चीजें देखते हैं ना, वह झारखंड से आया है। जब इम्तियाज का जन्म हुआ था तब यह बिहार ही था लेकिन जमशेदपुर एक बेहद प्रग्रेसिव शहर था। यहां बेहतरीन काम करने वाले प्रफेशनल रहते थे और सारी सुविधाएं मौजूद थीं। इम्तियाज इसी माहौल से निकल तो उन्हें पता चल गया कि जमीन से जुड़े रहना बहुत जरूरी है।
अपना बचपन जमशेदपुर में ढंग से जीने के बाद इम्तियाज अली दिल्ली आ गए। यहां हिंदू कॉलेज में उन्होंने एडमिशन लिया जहां उन्होंने खूब थिएटर किया। यह बात अजीब है कि डायरेक्टर है लेकिन सच बात यह है कि इम्तियाज ने खूब नाटकों में ऐक्टिंग की है। शायद यही उनकी फिल्मों में भी दिखता है।
इम्तियाज ने डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू साल 2005 में फिल्म ‘सोचा न था’ से किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जब वी मेट’, ‘लव आज कल’, ‘रॉकस्टार’, ‘कॉकटेल’, ‘हाईवे’ और ‘तमाशा’ जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की हैं।
इम्तियाज अली केवल डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं. आपको अगर इनकी ऐक्टिंग देखनी है तो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ देखिए. इस फिल्म में इम्तियाज ने याकूब मेमन का किरदार निभाया था. याकूब मेमन मुंबई ब्लास्ट्स के मुख्य आरोपी रहे टाइगर मेमन का छोटा भाई था. याकूब सरकारी गवाब बना था लेकिन उसे बाद में फांसी सजा दी गई थी.
इम्तियाज की शादी प्रीति अली से हुई थी लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी इदा अली है. खबरों के मुताबिक इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमान अली के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया