सीओ ने अवैध बालू लदा हाइवा पकड़ा,केस दर्ज
पोटका: अंचलाधिकारी, पोटका निकिता बाला ने गुरुवार सुबह एक अवैध बालू लदा हाइवा वाहन पकड़ा। वाहन में बालू का वैध चालान नहीं पाया गया। इस कारण हायवा को जप्त कर कोवाली थाना को सुपुर्द कर केस दर्ज कराया गया है। जानकारी अनुसार क्षेत्र में एनजीटी रोक के बावजूद सीओ को बालू के अवैध खनन, ढुलाई व भंडारण की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश भी दिया गया। इसके मद्देनजर गुरुवार सुबह सीओ अपने साथ प्रभारी सीआई शांति राम षांडगी व राजस्व उपनिरीक्षक लिटा मार्गी संग छापेमारी अभियान शुरू किया। हेंसड़ा पंचायत के बानाकाटा में में बालू लदा हायवा(जेएच05एएल/1297) को रोका।हायवा रुकते ही मौक़ा पाकर ड्राईवर फरार हो गया। वाहन की जांच करने पर बालू का वैध चालान नहीं पाया गया। तदुपरांत सीओ ने कोवाली थाना को बालू लदा हायवा सुपुर्द कर वाहन मालिक के विरुद्ध लिखित शिकायत की। शिकायत के आलोक में थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने वाहन मालिक के विरुद्ध केस संख्या 35/2024 के तहत धारा 379,411, एमएमडीआर एक्ट 1957 भादवि में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।