कंगना को थप्पर मारने वाली CISF जवान का अर्जुन अवार्डी शूटर ने किया समर्थन! हिजाब के खिलाफ भी उठा चुकी हैं आवाज…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- पंजाब के लुधियाना में 29 अगस्त 1989 को जन्मीं हिना सिद्धू उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने निशानेबाजी में बेहद अहम मुकाम हासिल किया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ/CISF) की महिला गार्ड कुलविंदर कौर ने 6 जून 2024 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को चांटा मारा था। नवर्निवाचित लोकसभा सदस्य कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा समर्थक कुलविंदर कौर की हरकत का विरोध कर रहे हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट रेसलर बजरंग पूनिया और अर्जुन अवार्डी निशानेबाज हिना सिद्धू ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
नई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज हिना सिद्धू ने कुलविंदर कौर का समर्थन किया। हिना सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची और उसने थप्पड़ मार दिया। इसका यह मतलब नहीं है कि राज्य में पूरी तरह से आतंकवाद और हिंसा की चपेट में है। यह गुस्से में की गई कार्रवाई थी, ठीक वैसे ही जैसे “100-100 रुपये” को लेकर ट्वीट किया गया था।’
हिना ने आगे लिखा, ‘दुख की बात है कि उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, जैसे कि बेहद अपमानजनक और गुस्सा दिलाने वाले (यहां तक कि मुझे भी) पहले के कई अन्य ट्वीट डिलीट कर दिए गए। और यह कार्रवाई बस इतनी ही है…। काश जवान ने उनका सामना किया होता और उस पर हाथ नहीं उठाया होता।’
ईवीएम (EVM) को लेकर भी 4 जून को की थी पोस्ट
हिना सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। चार जून को उन्होंने ईवीएम को लेकर भी एक पोस्ट की थी। हिना ने X पर लिखा था, ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की समस्या के बारे में क्या? इस बार कोई भी उस मुद्दे को नहीं उठाएगा?? इसके बाद उन्होंने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। उन्होंने आगे लिखा था, यह चुनाव दिखाता है कि भारतीय लोकतंत्र मजबूत हो रहा है।’
प्रतियोगिता के लिए हिजाब पहनने से कर दिया था मना
हिना सिद्धू तब भी सुर्खियों में थीं जब साल 2016 में उन्होंने तेहरान में एशियन एयरगन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। दरअसल, ईरान के कानून के मुताबिक, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी महिला निशानेबाजों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य था। हिना सिद्धू ने इस नियम का विरोध किया और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से मना कर दिया।
पंजाब के लुधियाना में 29 अगस्त 1989 को जन्मीं हिना सिद्धू उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने निशानेबाजी में बेहद अहम मुकाम हासिल किया। शूटर के परिवार से संबंध रखने वाली हिना बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं।