Jamshedpur: जमशेदपुर में बहने वाली स्वर्णरेखा नदी के रहस्य के बारे में शायद ही कोई जानता होगा… जानें क्यों पड़ा था इस नदी का नाम स्वर्णरेखा…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:भारत सोने की चिड़िया कही जाती थी. देश की कुछ नदियां आज भी सोना उगलती हैं. जमशेदपुर में बहने वाली स्वर्णरेखा नदी भी उनमें से एक है. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है. यह नदी झारखंड की राजधानी रांची से लगभग सोलह किलोमीटर की दूरी पर बसे नगड़ी गांव के रानी चुआं से निकलती है और पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, पश्चिम बंगाल, बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, बालेश्वर तक बहती है।सोनाझारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है. झारखंड के कई जिलों में अभ्रक, प्लैटिनम, कोयला के अकूत भंडार हैं. पूर्वी सिंहभूम की धरती में सोना होने के कई बार सबूत मिल चुके हैं. यहां की नदियों में भी सोना बहता है. गर्मी के दिनों में स्वर्ण रेखा नदी के किनारे रहने वाले लोग चलनी से रेत चालकर सोना निकालते हैं, लेकिन यह पक्का सोना नहीं होता है. नदी में बहने वाली रेत में चमकदार कण होता है. इस कण को कई राज्यों में बेचा जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार रेत को बाजारों में 500 रुपए से लेकर हजार रुपए तक में बेचा जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में यहां की नदियां उफान पर रहती है, जिसके कारण नदी से बालू निकालने में मुश्किल होता है. हर साल 6 महीने तक बाजारों में रेत के कण बेचकर यहां के ग्रामीण पैसा कमाते हैं. इस कारोबार में कई सफेदपोश की भी संलिप्त होने की आशंका है.
ग्रामीणों बताते हैं कि पहले से गांव के बुजुर्ग इस काम को करते आ रहे हैं, एक समय में गांव के सभी पुरुष और महिलाएं सरायकेला जिले के चांडिल में गर्मी के दिनों में नदी के किनारे रेत चालकर सोना निकालते थे, तभी से इस नदी का नाम ‘स्वर्णरेखा’ नदी पड़ा है. हालांकि सोने की तलाश करने आए भूवैज्ञानिक भी इस अनसुलझे रहस्य का पता लगाने में अब तक सफल नहीं हो पाए हैं.