यूपी में सपा के जीत के बाद अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, कहा- यूपी में इंडी गठबंधन की…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया गठबंधन ने 80 में से 43 सीटें जीत ली है। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा- प्रिय उत्तर प्रदेश के समझदार मतदाताओं उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जन-प्रिय जीत
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया गठबंधन ने 80 में से 43 सीटें जीत ली है। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश ने मतदाताओं के नाम दिया संदेश
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा- प्रिय ‘उत्तर प्रदेश के समझदार मतदाताओं’ उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’
सपा प्रमुख ने कहा- ‘यह उस उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।’
अखिलेश यादव ने आगे लिखा- ‘ये PDA के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं।’
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे इंडिया गठबंधन और पीडीए की रणनीति की जीत बताया और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत गए हैं, जबकि राहुल गांधी ने रायबरेली और अखिलेश यादव ने कन्नौज से जीत हासिल की है।
यूपी में सात केंद्रीय मंत्रियों की हार
केंद्र सरकार के सात मंत्री भी चुनाव हार गए हैं, जिनमें स्मृति इरानी भी शामिल हैं। भाजपा ने अपने 47 सांसदों को फिर से टिकट दिया था, इनमें से 26 चुनाव हार गए हैं। प्रदेश में मतगणना की शुरुआत होने के दो घंटे के भीतर ही यह साफ हो गया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर देने जा रहा है।
कुछ ही देर में रुझानों से तस्वीर स्पष्ट होनी शुरू हो गई और कई उलटफेर देखने को मिले। मोदी सरकार के मंत्रियों में महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति इरानी, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा, आवास एवं शहरी राज्यमंत्री कौशल किशोर, फतेहपुर से ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान अपने प्रतिद्वंद्वियों से चुनाव हार गए।