नेचरली ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाए ये सब्जियों के फेस पैक को…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- स्किन ग्लो बढ़ाने के लिए अक्सर फ्रूट फेस मास्क का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियों से बने फेस पैक्स भी आपकी स्किन के ग्लो को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं? आपको बता दें कि कुछ सब्जियों में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन की हेल्थ को इम्प्रूव कर सकते हैं।
केमिकल प्रोडक्ट्स से बनाएं दूरी
अपनी स्किन को फ्लॉलेस बनाने के लिए आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अब आप घर पर बहुत ही आसानी से कुछ सब्जियों की मदद से नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं। आइए ऐसे ही 3 केमिकल फ्री फेस पैक्स को बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
टमाटर का फेस पैक- घर पर टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर के पल्प में एक स्पून गुलाब जल और 1/4 नींबू का रस मिक्स कर लें। इस मिक्सचर से फेस मसाज करें और फिर लगभग 5 मिनट के बाद मुंह धो लें। इस फेस पैक को दो हफ्तों में एक बार इस्तेमाल करना चाहिए।
पालक का फेस पैक- पालक की पत्तियों और आधे केले को मिक्सर में पीस लीजिए। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी में मुंह धो लें। 15 दिनों में इस फेस पैक को इस्तेमाल करें और दमकती हुई त्वचा पाएं। महीने भर के अंदर आपकी स्किन फ्लॉलेस नजर आएगी।
खीरे का फेस पैक- खीरे का फेस पैक बनाने के लिए आधा खीरा और 1/4 कप ठंडी ग्रीन टी चाहिए होगी। आधे खीरे को पीसकर इसमें ठंडी ग्रीन टी मिलाएं और फिर लगभग 10-12 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई कर लें। फेस वॉश करने के बाद आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव रिजल्ट्स देख पाएंगे। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार से ज्यादा यूज न करें।