रेलवे नीलांचल एक्सप्रेस की घटना पर लोगों से मांग रहा जानकारी
जमशेदपुर। रांची मंडल रेल मुख्यालय में सोमवार को नीलांचल एक्सप्रेस हादसे की जांच होगी इससे रेलवे ने पत्र जारी कर पीड़ित यात्रियों या स्थानीय लोगों से घटना के बाबत जानकारी मांगी है। रेलवे के अनुसार घटना के प्रत्यक्षदर्शी मुख्यालय जाकर जानकारी साझा कर सकते हैं। मालूम हो कि शनिवार को सुईसा में आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस के दो यात्री हाई टेंशन तार की चपेट में आकर जख्मी हो गए थे। जिन्हें रेलवे ने इलाज के लिए पुरुलिया अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि इंजन को टाटानगर में सीनियर डीईई विनोद कुमार के नेतृत्व में सील कर दिया गया। वही, दक्षिण पूर्व जोन के मुख्य सेफ्टी कमिश्नर मामले की जांच में जुटे हैं। इससे ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड का बयान भी दर्ज हुआ है।