Jharkhand Famous Temple: ‘चट मंगनी पट ब्याह’ के लिए प्रसिद्ध है यह धाम… एक हजार से भी ज्यादा जोड़े हर वर्ष रचाते हैं यहां ब्याह…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क-मंदिर ‘चट मंगनी पट ब्याह’ के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इस मंदिर में होने वाली शादियों का आंकड़ा हर साल पिछले वर्ष से ज्यादा हो जाता है।

Advertisements
Advertisements

यह मंदिर झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर में स्थित है। इसे हरिहर धाम के नाम से जाना जाता है। यहां पर स्थित शिवलिंग की ऊंचाई 65 फीट है। यह शिवलिंग एक मंदिर है। जबकि इसके अंदर छोटा सा एक और शिवलिंग स्थापित है, जिसकी पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जिनकी शादी नहीं हो रही है वो यहां एक बार आये तो ये बात बन जाती है

हरिहर धाम के बारे में बताया जाता है कि यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां होने वाली शादियां हर दूसरे साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देती है। अर्थात इस मंदिर में होने वाली शादियों का आंकड़ा अपने पिछले वर्ष से हर साल ज्यादा होता है।

यहां हर वर्ष एक हजार से ज्यादा जोड़े शादी के शुभ लग्न के मौके पर भगवान शंकर को साक्षी मान कर ब्याह रचाते हैं। यही कारण है कि यहां पर विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं और हरिहर धाम में भगवान शंकर को साक्षी मान कर ब्याह रचाते है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि हरिहरधाम की प्रसिद्धि अब शादी-ब्याह के निपटारे को लेकर लगातार बढ़ रहा है। यहां पर देश-विदेश से भक्त श्रावण मास की पूर्णिमा को इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं। इसके अलावा पर्यटक यहां पर सालों भर आते रहते हैं

Thanks for your Feedback!

You may have missed