जगन्नाथपुर से 2.18 लाख के साथ मादक पदार्थ बरामद
Advertisements
जगन्नाथुपर : पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जगन्नाथपुर क्षेत्र के मौला नगर बस्ती में छापेमारी कर अवैध रूप से मादक पदार्थों के साथ-साथ नकद 2.18 लाख रुपये बरामद किया गया. इस दौरान आरोपी मशरूर आलम उर्फ छोटे फरार हो गया था. हालाकि उसके खिलाफ पुलिस ने एक मामला भी दर्ज कर लिया था.
Advertisements
स्थानीय लोग कई दिनों से दे रहे थे सूचना
मशरूर आलम मादक पदार्थों की बिक्री करता है इसक जानकारी पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी. इसके बाद ही आरोपी के आवास पर छापेमारी कर सामानों को बरामद किया गया. छापेमारी टीम में एएसपी अमित आनंद, प्रदीप कुमार, जगन्नाथपुर के बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी आदि शामिल थे.