नक्सलियों ने छोटानागरा में पेड़ गिराकर किया वोट का बहिष्कार…

0
Advertisements
Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम: छोटानागरा में भाकपा माओवादियों ने सोमवार को सारंडा जंगल के पास पेड़ गिराकर वोटरों को बूथ तक जाने से रोकने का प्रयास किया. इस बीच नक्सलियों वे लोट का भी बहिष्कार किया. घटना दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मारंगपोंगा के बीच की है. सड़क पर दो जगहों पर पेड़ काटकर गिरा दिया गया था.

Advertisements
Advertisements

वोट बहिष्कार का बैनर लगाया

नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराने के साथ-साथ वोट बहिष्कार का बैनर भी लगा दिया था. बताया जा रहा है कि यह इकलौता सड़क मार्ग था जहां पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर गिराया था.

इस गांव के लोग हुए प्रभावित

वोट देने से कई गांवों के लोग प्रभावित हो गए. इसमें सारंडा के मारंगपोंगा, दीकुपोंगा, उसरुईया, होलोंगऊली, बालीबा, कुमडीह, कुदलीबाद, कोलायबुरु आदि गांव के लोग शामिल हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed