फूलों की खेती से बनाई अलग पहचान,जानें कैसे बदली ज़िन्दगी?
गालूडीह। हेंदलजुडी पंचायत के कालाझोर में गेंदा फूल की खेती कर जयंत कुमार सरकार महीने हजारों रुपए की आमदनी कर रहा है। इसके साथ ही साथ वह गांव के ही 8-10 ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया करा रहा है।जयंत कुमार ने बताया की की विगत चार महीना पहले गेंदा फूल की खेती की शुरुआत की। जिसका रिजल्ट बहुत अच्छा हुआ ।उन्होंने कहा कि पहले 10 बीघा जमीन में इसकी खेती की है।इस फूल का चारा कोलकाता के कोलाघाट से लाया था ।इसकी खेती से मुझे महीने अच्छी आमदनी हो रही है उन्होंने कहा कि जमशेदपुर गालूडीह कई जगह में इसकी माला बनाकर बेची जा रही है । उन्होंने कहा कि कम खर्चे में अच्छी खेती है और फूलों का बाजार में मांग बहुत है उन्होंने कहा कि फूलों की खेती करने से पहले उन्होंने जमीन में निजी खर्च से डीप बोरिंग पाइपलाइन और डोबा बनवाया। जिससे पानी देने में सहुलियत हो ।लेकिन विद्युत से चलने के चलते खर्च ज्यादा होने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रखंड और जिला से वह सोलर मशीन की मांग करेंगे जिससे खेती में सोलियत हो। फूलों की खेती को दिखते हुए कई किसानों जागरूक भी किया जा रहा है इसके साथ ही साथ अभी खेती को साल भर करने का लक्ष्य रखा जा रहा है।