160 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच
चक्रधरपुर:चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को प्रखंड के 160 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। गुरुवार की सुबह 9 बजे से ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के नये भवन में गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। जहां डाक्टर श्रेओसी मजुमदार, डाक्टर कुमारी लक्ष्मी ने सभी 160 गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक दवाईयां दी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबीन, टाइफाइड जांच, एचआईवी, एचबीएसएजी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं शिविर के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं के बीच अनुमंडल अस्पताल द्वारा नाश्ता कराया गया। मौके पर एएनएम पुनम टोप्पो, सुनिता गागराई, सुनिता महतो, निशा रानी महतो, कविता सोरेन, ममता टोप्पो, लैब टेक्नीशियन जगन्नाथ प्रसाद महतो, गीता सामड, जानकी मुंडा, कदमवती पूर्ति, शुरु गागराई समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।