7 मई को चलेगा सोशल मीडिया अभियान- मै भी इलेक्शन अम्बेसडर
चाईबासा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में 7 मई को शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे के बीच निर्धारित सोशल मीडिया अभियान मै भी इलेक्शन अम्बेसडर को ले कर बैठक हुई । बैठक में प्रभारी पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, विभिन्न विभागों, व्यवसायिक संस्था, संगठन अंतर्गत गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल, लायंस क्लब, रोटरी क्लब के सदस्य तथा विभिन्न मीडिया हाउस से मीडिया प्रतिनिधि के द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड से प्राप्त निर्देश के तहत लोकसभा आम चुनाव में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर संचालित किया जाना है। स्वीप के तहत आयोजित इस सोशल मीडिया महाअभियान में विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीडिया प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, मजदूर यूनियन, जेएसएलपीएस, कॉरपोरेट्स, यूएलबी, वोटर अवेयरनेस ग्रुप आदि के सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित गतिविधियों का वीडियो या फोटो निर्धारित 7 मई को संध्या 6 से 8 बजे के बीच अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से मै भी इलेक्शन अम्बेसडर के साथ अपलोड भी करना है। उक्त आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील किया गया कि सोशल मीडिया कैंपेन तहत सभी स्वयं एवं अपने पड़ोसियों को सोशल मीडिया अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।