मानवता हुई शर्मसार , महलबोराई गांव के पास कैनाल पुलिया में फेंका मिला नवजात बच्चा
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर में एक बार फिर से ममता शर्मसार हुई है। गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत अंतर्गत महुलबोराई- कृष्णापुर गांव में एक नवजात बच्चा कैनाल पुलिया के नीचे पड़ा हुआ पाया गया है। बच्चे को तपन कैवर्त नामक एक युवक ने देखा और उसे अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुचाया। जहां चिकित्सक बच्चे की ईलाज कर स्वस्थ्य बताया। जानकारी के मुताबिक तपन कैवर्त रोज की तरह मछली पकड़ने तालाब की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वह महुलबोराई से कृष्णापुर जाने वाली सड़क से एक कैनाल पुलिया से पार हुआ, तो उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। बच्चे के रोने की आवाज से वह चौंक गया। उसने बच्चे के रोने की आवाज की ओर कदम बढाया। उसने देख की एक नवजात बच्चा पुलिया में लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। बच्चे के नाभि से नाड़ी भी लगी हुई थी। जिससे पता चल रहा था की बच्चे का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ है और जन्म के बाद किसी ने उसे पुलिया के नीचे में फेंक दिया है कोई भी उसके सामने नहीं है.। उसने इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य को दी । अभिजीत भट्टाचार्य भी मौके पर पहुंचे। तपन और अभिजीत ने काफी देर तक वहां आवाज लगायी और बच्चे के परिजनों के आने का इंतजार किया। जिसके बाद नवजात को अस्पताल पहुचाया।