मजदूर दिवस पर शिविर का आयोजन…
सरायकेला :- नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने कहा कि अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियाँ का सम्मान करना , उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाना व बुलंद करना है । हमारे संविधान में मजदूर को सम्मानजनक काम और मजदूरी देने के साथ – साथ कानूनी संरक्षण भी दिया है । इसके अतिरिक्त पीएलवी ने नालसा द्वारा चलाएं जा रही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं योजना की जानकारी दी । कार्यक्रम में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया । इस अवसर पर सुरेंद्र हेम्रब , संगिता सोरेन , सादरी देवी , सोमबारी सोरेन , रोहिनी माझी उपस्थित हुए ।