झारखंड मे8वीं तक के सभी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला

0
Advertisements
Advertisements

झारखंड ।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए झारखंड में केजी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। कक्षा नौ एवं इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगी।विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया। यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा। सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होते रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

*स्कूलों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को आना होगा स्कूल*

वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल आना होगा। इस दौरान इनके द्वारा कक्षा एक से सातवीं तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल तैयार करने, रिपोर्ट कार्ड तैयार करने तथा ई. विद्यावाहिनी पर अपलोड करने का काम किया जाएगा।

शिक्षकों द्वारा इस अवधि में 2024-25 के लिए बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल पुस्तकालयों में उपलब्ध पुस्तकों को कैटलाग करते हुए उसे संधारित करेंगे। इस अवधि में शिशु पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक आदि का भी संधारण किया जाएगा।

 

*शिक्षक स्कूलों में करेंगे पाठ्य योजना*

शिक्षक इस अवधि में कक्षावार तथा विषयवार पाठ्य योजना तैयार करेंगे। इस अवधि में स्कूलों में यूडायस में शत-प्रतिशत आंकड़ों की प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी। सभी शिक्षक क्षमता निर्माण हेतु ई-गुरुजी ऐप पर उपलब्ध वीडियो का अवलोकन करेंगे।

See also  चौका में पत्नी और मासूम बच्चा को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा

 

*ग्रीष्मावकाश को लेकर आदेश जारी*

सचिव ने कहा है कि शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के ग्रीष्मावकाश को लेकर अलग से आदेश जारी किया जाएगा

Thanks for your Feedback!

You may have missed