चाकुलिया: दीघी के पास जंगल और झाड़ियों में लगी भीषण आग

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित दीघी के पास सड़क के किनारे स्थित हवाई पट्टी की जमीन पर स्थित जंगल और झाड़ियों में रविवार की दोपहर को भीषण आग लग गई है। आशंका है कि किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगा दी गई है। भीषण गर्मी के करण झाड़ियों के सूख जाने से आग तेजी से फैल रही है और ऊंची ऊंची लपटें उठ रही हैं। आग से खजूर के कई पेड़ जल गए हैं। इस भीषण आग से दीघी गांव के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई है। क्योंकि गांव के पास ही भीषण आग लगी है। आग बुझाने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है। वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की। परंतु सफल नहींहुए। विदित हो कि जहां आग लगी है, वहां जंगल और झाड़ियों की भरमार है। यहां से हवाई पट्टी तक जंगल और झाड़ियां है।

Advertisements
Advertisements

 

See also  LPG Price increased : उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का झटका, सिलेंडर अब 50 रुपये महंगा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed