T20 World Cup 2024 के लिए Wasim Jaffer ने चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम, चहल-सैमसन को मिली जगह; इन स्टार प्लेयर्स को किया ड्रॉप…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। जाफर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को शामिल किया है। हालांकि उन्होंने ईशान किशन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज किया है। ओपनर के तौर पर जाफर ने यशस्वी पर भरोसा दिखाया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का घमासान शुरू होने में अब महज एक महीने का समय बचा है। एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर फटाफट क्रिकेट के महासंग्राम का आगाज होना है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का जल्द ही एलान होना है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने विश्व कप के लिए अपने 15 पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की है। जाफर ने संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया है।
जाफर ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए टीम
वसीम जाफर ने अपने इंस्टाग्राम पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। जाफर ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को रखा है। वहीं, नंबर तीन की पोजीशन के लिए जाफर ने विराट कोहली पर भरोसा दिखाया है। पूर्व बल्लेबाज की टीम में नंबर चार की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर सौंपी गई है
पंत-सैमसन को दी जगह
वसीम जाफर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो विकेटकीपर को शामिल किया है। जाफर ने आईपीएल 2024 में बल्ले से खूब धूम मचा रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में संजू का प्रदर्शन उम्दा रहा है। वहीं, 22 गज की पिच पर पंत भी जमकर धमाल मचा रहे हैं। जाफर ने रिंकू सिंह को भी अपनी टीम में जगह दी है।

Advertisements
Advertisements

तीन ऑलराउंडर को मिला मौका
जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम में शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को जगह दी है। शिवम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल का रहा है। दुबे ने इस सीजन अकेले दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैचों में जीत दिलाई है।

See also  नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का वेडिंग कार्ड लीक, सामने आई शादी की डेट

चहल पर जताया भरोसा
गेंदबाजी विभाग में जाफर ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप को तीन तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है। वहीं, स्पिन विभाग में पूर्व भारतीय बैटर ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर भरोसा दिखाया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वसीम जाफर की टीम- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Thanks for your Feedback!

You may have missed