रेलवे इंजन में एसी व टूलबॉक्स की मांग पर लोको पायलट का प्रदर्शन
जमशेदपुर। रेलवे इंजन में एसी और टूलबॉक्स लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर टाटानगर के दर्जनों लोको पायलट ने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन नेता पारस कुमार के नेतृत्व में न्यु इलेक्ट्रिक लोको शेड के समक्ष प्रदर्शन कर सीनियर डीईई को ज्ञापन सौंपा। सीनियर डीईई ने दोनों मुद्दे पर चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने में जे मंडल, आरबी राय, रंजीत कुमार, एमके रजक, शैलेश कुमार, ललन प्रसाद व मनीष कुमार समेत आदित्यपुर, सिनी, डांगुवापोसी लॉबी के भी लोको पायलट ने भाग लेकर रेलवे की नितियों के खिलाफ नारेबाजी की। पारस कुमार ने कहा कि जोन के सभी लॉबी में लोको पायलट का हस्ताक्षर अभियान शुरू है, जो इजन में एसी लगाने के लिए राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्मी में लोको के अंदर 12 से 14 घंटे काम करते है, जहां तापमान बाहर से 4-5 डिग्री ज्यादा होता है लेकिन रेलवे अभी तक 30 प्रतिशत इंजन में ही एसी लगा सका है।