भारतीय मूल के कितने नागरिक हैं अमेरिकी? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 के आखिर तक 28,31,330 विदेशी मूल के नागरिक भारत से थे. जबकि, सबसे ज्यादा 1.06 करोड़ मेक्सिको मूल के अमेरिकी नागरिक थे.
अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अमेरिका में बसे विदेशी नागरिकों में भारतीय दूसरे नंबर हैं.

Advertisements
Advertisements

कांग्रेसनल की नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 9.69 लाख से ज्यादा विदेशियों को अमेरिकी नागरिकता दी गई. इनमें सबसे ज्यादा 1,28,878 नागरिक मेक्सिको के थे. दूसरे नंबर पर भारतीय थे. 2022 में अमेरिकी सरकार ने 65,960 भारतीयों को अमेरिकी नागरिकता दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 के आखिर तक 28,31,330 विदेशी मूल के नागरिक भारत से थे. जबकि, सबसे ज्यादा 1.06 करोड़ मेक्सिको मूल के अमेरिकी नागरिक थे. इसका मतलब हुआ कि अमेरिका में विदेशी मूल के नागरिकों में भारतीय दूसरी बड़ी संख्या में हैं. जबकि, चीनी मूल के अमेरिकी नागरिकों की संख्या 22.25 लाख थी.
वहीं, अमेरिका के सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेस (USCIS) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 8.7 लाख विदेशी अमेरिकी नागरिक बने हैं. इनमें 1.1 लाख से ज्यादा मैक्सिको के नागरिक हैं, जो अब अमेरिकी बन गए हैं. इनके बाद 59,100 भारतीयों ने अमेरिका की नागरिकता ली है. इनके अलावा 44,800 फिलिपींस और 35,200 डोमिनिकन रिपब्लिक के लोग अमेरिकी नागरिक बने हैं.

2023 के आखिर तक भारतीय मूल के 2.90 लाख से ज्यादा नागरिक ऐसे थे, जिनके पास ग्रीन कार्ड था. ग्रीन कार्ड मिलने के बाद अमेरिकी नागरिकता मिलना आसान हो जाता है. हालांकि, इसमें भी काफी लंबा समय लगता है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed