बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ेंगे बड़े-बड़ों का खेल, ये तीन महत्वपूर्ण सीटों पर मुकाबला होगा दिलचस्प…

0
Advertisements
Advertisements

पटना:- बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडी गठबंधन ने कमर कस ली है. जहां पहले चरण में चार लोस सीटों पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. वहीं प्रदेश में निर्दलीय उम्मीदवार भी बड़ा खेल करने को तैयार हैं. दरअसल, पूर्णिया, महाराजगंज, नवादा, सिवान और काराकाट में निर्दलीय उम्मीदवार बड़े-बड़े दलों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं.

Advertisements
Advertisements

सबसे पहले बात करते हैं काराकट लोकसभा सीट की. यहां भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी है. उन्हें बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन वहां से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने काराकट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. यहां वे क्षेत्र में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. काराकाट में पवन सिंह एनडीए और इंडी गठबंधन को चुनौती देते नजर आएंगे.

पप्पू यादव

पूर्णिया से पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही इंडी गठबंधन की परेशानी बढ़ा दी है. कांग्रेस में शामिल नहीं हो पाने के बाद पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. यहां वे आरजेडी की बीमा भारती को चुनौती देते नजर आएंगे.

हिना शदाब

सिवान लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बाहूबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शदाब मैदान में हैं. वो इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. बता दें की शहाबुद्दीन ने तीन दशकों तक सिवान पर राज किया. वहीं उनकी विरासत संभालने इस बार शहाबुद्दीन की पत्नी हिना मैदान में हैं.

See also  कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, राजनीति में बड़ा बदलाव

इन सीटों पर मुकाबला टक्कर का होने वाला है क्योंकि राजनीतिक विशेषज्ञों की माने निर्दलीय उम्मीदवार इनपर भारी पड़ सकते है. हालांकि नतीजा दिलचस्प होना तय है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed