राम नवमी को ले कर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

0
Advertisements

आदित्यपुर ।राम नवमी के त्योहार को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है, वहीं मंगलवार को आरआईटी पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति व सुरक्षा का संदेश दिया। मंगलवार देर शाम आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च आरआईटी थाना से शुरू होते हुए मार्ग-संख्या 4 आवासीय कॉलोनी से हो कर गुजरा। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा को संपन्न कराना है। साथ ही कहा गया कि यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा राम नवमी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की गयी है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला के संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर पुलिस कर्मीयों को तैनात किया जाएगा ,वहीं हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए सादे लिवास में पुलिस तैनात रहेगी।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड बीजेपी इकाई के पूर्व प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed