घाटशिला कॉलेज में 48 लाख की लागत से लगा सोलर पावर प्लांट

0
Advertisements
Advertisements

घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय में झारखंड रेनवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जेरेडा) के सहयोग से 50 केवी का ग्रिड कनेक्ट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट 48 लाख 5 हजार के लागत से चालू हो गया है। इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बोर्ड बटन दबाकर किया। बटन दबाते ही कॉलेज परिसर के सभी भवनों में बिजली नहीं रहने पर भी बल्ब जलने लगा, पंखा एवं एसी चलना प्रारंभ हो गया।प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि घाटशिला महाविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय का सबसे अधिक विद्यार्थी वाला बड़ा कॉलेज है। ग्रामीण क्षेत्र के इस कॉलेज में जेरेडा के सहयोग से 50 केवी का सोलर पावर प्लांट लगाए जाने से छात्रों को तथा महाविद्यालय कर्मियों को काफी सुविधा हुई है। इस सहयोग के लिए प्राचार्य डॉ चौधरी ने जेरेडा के निदेशक के के वर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार सिंहा तथा श्री नारायणी पावर एजेंसी के प्रोपराइटर अभिनव मित्तल एवं प्रदीप कुमार के प्रति आभार जताया। प्राचार्य ने यह भी बताया कि इस प्लांट के लगने से अब कालेज में बिजली की खपत कम होगी।मौके पर डॉ पीके गुप्ता, डॉ एस के सिंह, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉ एसपी सिंह, प्रो सोमा सिंह, समीर कुमार राय के अलावे काफी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन में आया जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ...

Thanks for your Feedback!

You may have missed