एनजीटी के निर्देश पर कपाली गौरी घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी
चांडिल। कपाली के गौरी घाट में मंगलवार की सुबह एनजीटी की टीम ने दबिश दी, जहां से अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए लगभग सात हजार सीएफटी बालू के स्टॉक को जब्त किया गया। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एनजीटी के निर्देश पर गौरी बालू घाट पर कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय टीम जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला ,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पदाधिकारी एवं प्रदुषण नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी शामिल है गठित किया गया। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी कोर्ट में 13 या 14 अप्रैल को सौंपा जायेगा। जिस पर एनजीटी कोर्ट में सुनवाई होनी है। रिर्पोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। छापेमारी के दौरान एसडीओ शुभ्रा रानी महतो,एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार,कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एनजीटी के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। रात के अंधेरे में बालू माफिया स्थानीय मजदूरों के सहारे नदी से बालू खनन करवा कर किसी जगह पर डंप करते हैं जिसे ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से जमशेदपुर एवं अन्य जगहों पर उंचे दामों पर सप्लाई किया जाता है।