मसीही समुदाय के लोगों ने गुड फ्राइडे पर रखा उपवास, लोयोला स्कूल चर्च में की प्रार्थना
लोयोला स्कूल चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे श्रद्धाभाव व परंपरागत तरीके से मनाया गया।खुले मैदान में प्रभु यीशु मसीह के 14 क्रूस मार्ग की आराधना हुई। इस दौरान प्रत्येक मार्ग का विस्तार से उल्लेख किया गया। इसके उपरांत सभी रोमन कैथोलिक विश्वासी चर्च में गए और तकरीबन 2 घंटे तक क्रम की उपासना हुई और उसके बाद मिसा बलिदान किया गया. रेक्टर फादर केएम जोसेफ, प्रोविंशियल फादर जेरोम कुटीनो, फादर पास्कल धनवार, फादर चार्ल्स परेरा, फादर जोसेफ एंथोनी व अन्य ने गुड फ्राइडे के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने समस्त मानव जाति की रक्षा के लिए खुद को क्रूस पर चढ़ कर बलिदान दे दिया।ऐसे में हमें उनके बलिदान को याद रखना है. परमपिता परमेश्वर के पुत्र यीशु ने जो दु:ख भोगा था, उसे हमें महसूस करना है और अपने आप को क्रूस के लिए और सत्य मार्ग के लिए समर्पित कर देना है। शुक्रवार एवं शनिवार को रोमन कैथोलिक विश्वासी उपवास रखेंगे और शनिवार को रात में प्रभु का पुनरुत्थान होगा। उसकी याद में चर्च में रात 9:00 बजे आराधना होगी और रविवार को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा। वहीं प्रोटेस्टेंट एवं अन्य लूथरन मिशन के विश्वासी रविवार की रात कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र में मोमबत्ती अगरबत्ती जलाएंगे और पोस्ट को अर्पित करेंगे और उनके पुनरुत्थान के लिए प्रार्थना करेंगे।