पुस्तक देखकर लोको पायलट सिग्नल का लोकेशन को सीखेंगे

0
Advertisements
Advertisements
चक्रधरपुर मंडल के नए लोको पायलट पुस्तक देखकर सिग्नल का लोकेशन समझे और सीखेंगे। सेफ्टी से जुड़े सिंगनल स्थान निर्धारण पुस्तिका 2023-2024 का विमोचन में अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ललित कुमार साहू, सहायक मंडल विद्युत अभियंता परिचालन चितरंजन बारीक, मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह, रनिंग शाखा अध्यक्ष एसके फरीद, टाटानगर के अध्यक्ष एसएन शिव भाग लिया। एमके सिंह ने कहा कि पुस्तक से रनिंग कर्मचारियों में सेफ्टी को लेकर जागरूकता। उन्होंने पुस्तक को सार्थक पहल बताया।
See also  ईडी टीम ने झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के मानगो आवास पर कर रही छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed