लोकतंत्र की रक्षा के लिए वैचारिक लड़ाई को रहे तैयार: बन्ना, अंबेडकर विचार गोष्ठी सह वनभोज में बोले मंत्री, कहा- जातिगत हमला को नहीं करें बर्दाश्त, अपनी ताक पहचानें
आदित्यपुर:- आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के तात्वावधान में रविवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर आधारित विचार गोष्ठी सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। अपने संबोधन में बना गुप्ता ने कहा कि लोकतत्र की रक्षा के लिए वैचारिक लड़ाई के लिए आपलोग तैयार रहे। उन्होने कहा कि बाबा साहेब के मूलमंत्र शिक्षित बनों, संगठित हो और संघर्ष करों के नारें को आत्मसात करें। कहा कि आजकल कुछ बड़े बड़े मूंछ और बंदूक रखनेवाले मुझे डराने का प्रयास कर रहे है। लेकिन उन्हे मैं बताना चाहता हूं कि बन्ना गुप्ता बनिया का बेटा है, डरता नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को कहा कि आप अपनी शक्ति को पहचानें आप हाईवोल्टेज करंट है। बन्ना ने कहा कि लालू यादव उनके आदर्श है। विधायक बनकर वे रांची में लालू जी से मिलने गये थे तो उन्होने कहा था कि बन्ना तुम स्वास्थ्य मंत्री बन जाओ और उनके जुबान से निकला शब्द के तीन दिन बाद मुझे स्वास्थ्य मंत्री बना दिया गया। मंत्री ने कहा कि यह आपकी वोट की ताकत है कि आज हम स्वास्थ्य मंत्री है और जो पुलिसवाले हमें जेल में डालने को तैयार थे आज वे हमे सुरक्षा दे रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने की। मौके पर डॉ राम नरेश राय, डॉ एसके रत्नाकर, वीरेंद्र यादव, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, मनोज चौरसिया, देव प्रकाश देवता, मनोज पासवान, दीपक कुमार, धनंजय कुमार आजाद, सत्येंद्र प्रभात, प्रमोद गुप्ता, रामचंद्र पासवान, फौजी शैलेंद्र कुमार, ओमप्रकाश भगत, दिलीप मंडल, अरविंद कुमार पप्पू, नीरज कुमार, सत्य प्रकाश, राजेश यादव, कमलेश कुमार यादव, अश्वनी कुमार सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे।