को – ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन…
जमशेदपुर:- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसएस इकाई के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का अयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षताआईयूएसी समन्वयक डॉ. नीता सिन्हा के द्वार की गई । इस कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं अपनी कविता प्रस्तुत की । डॉ. अशोक कुमार रवानी ने छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से मजबूत होने का संदेश दिया। जूलॉजी की विभागा अध्यक्ष डॉ. स्वाति सोरेन ने छात्रों को छोटी-छोटी कहानियाँ के द्वारा अपने स्वास्थ्य तथा अस्तित्व के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इस मौक पर डॉ. अमर कुमार ने भी अपने विचार रखे। बॉटनी विभाग की डॉ. शालिनी शर्मा ने लड़कियों को किसी भी क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाने से नहीं डरने की सलाह दी। कार्यक्रम में कई कई शिक्षकगण डॉ. कृष्णा प्रसाद डॉ. पुष्पा तिवारी ,डॉ. मधुसूदन महतो डॉ. सरस्वती सरकार आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा तमसोय के द्वारा किया गया। जगजीत सिंह ने इस दौरान भाषण दिया।