नेताजी सुभाष हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर महिलाओ से छेड़खानी के विरोध में ग्रामीणों ने हथियार के साथ बोला धावा, तनावपूर्ण स्थिति में पुलिस बल तैनात…
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 से सटे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के पास नेताजी सुभाष हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्यरत मजदूरों द्वारा घर लौट रही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा, स्थिति तनावपूर्ण बनने पर वहाँ जिला पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम कुछ स्थानीय महिलाएं काम कर वापस अपने घर हथियाडीह लौट रही थी, इस बीच नेताजी सुभाष हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन साइट पर काम करने वाले कुछ मजदूरों द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया, इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने गांव के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र होकर एकत्रित हुए और नेताजी सुभाष अस्पताल परिसर में प्रवेश कर मजदूरों की तलाश की, जहां हथियार से लैस ग्रामीण घटना का विरोध करते रहे, मामले की जानकारी होने पर सरायकेला पुलिस मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र ग्रामीण नहीं माने, बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया।
घटनाक्रम की लिखित शिकायत
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणो को समझाने निवर्तमान वार्ड पार्षद अभिजीत महतो, आजसू नेता सत्यनारायण महतो, झारखंड भाषा ख़ातियानी संघर्ष समिति के सदस्य भी मौके पर पहुंचे ,जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर उग्र ग्रामीण माने जिसके बाद मामले को लेकर महिलाओं के साथ छेड़खानी संबंधित लिखित शिकायत की गई है।