शीतलहर बढ़ते ही अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्यों ने टाटा नगर स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम उदय प्रसाद और जिलाध्यक्ष सरायकेला श्रीमती मीरा तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उषा सिंह भी मौजूद रही उन्होंने अपने वक्तव्य में इन कार्यों की सराहना की और आगे भी ऐसे ही मानव अधिकारों के लिए लड़ने के साथ ही मानव सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है।मीरा तिवारी और उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि हमलोग प्रत्येक वर्ष यहां आकर सड़क पर सोने वाले लोग महिलाएं और बच्चों के बीच उनकी जरूरत के अनुसार कपड़ों का वितरण करते है और दिसंबर के अंतिम समय में सीतलहरी चलती है जिससे रोड पर रहने वाले लोगो को काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है इसलिए बढ़ते ठंड को देखते हुए हमलोग कपड़े इकट्ठा करके उन तक पहुंचाते है।कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष बैजयंती बारी,अनामिका सरदार,ज्योत्सना नाथ ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर ऊषा सिंग,मीरा तिवारी,वैजयंती बारी,ज्योत्सना नाथ,रिचा मुटरेजा,उदय प्रसाद सिंह,अनिल कुमार,चंद्रनाथ सिंह, अनामिका सरकार पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय जीते, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की हुई करारी हार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed