वर्षो से बंद पड़ी जेएमटी कंपनी होनेवाली है चालू, मजदूरों के बहाने अब नेताजी की भी चमकेगी राजनीति, पूर्व विधायक मलखान सिंह ने बंद पड़ी जेएमटी कंपनी के निलामी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का किया ऐलान…
आदित्यपुर:- आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़ी जेएमटी कंपनी अब पुन: शुरू होनेवाला है, क्योंकि इस कंपनी को रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप ने खरीदा है, कंपनी शुरू होने के साथ स्थानीय मजदूरों को रोजगार तो मिलेगा ही, अब क्षेत्र के बड़े छोटे सब नेताओं को भी राजनीतिक रोजगार मिल जाएगा। बता दें कि जेएमटी कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का गठन कर स्वयं संरक्षक बने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। वे आरोप लगा रहे है कि औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में ब्लैक मनी का निवेश हो रहा है। कहा कि मजदूरों को जगाने के लिए आया हूं, और रामाकृष्णा फोर्जिंग को एनसीएलटी नीलामी में मिले जेएमटी कंपनी के मामले को सुप्रीम कोर्ट में सीधे चुनौती देने का ऐलान कर दिया। दरअसल रविवार को एसिया भवन सभागार में कोल्हान मजदूर यूनियन की ओर से आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह पहुंचे थे। इस सभा की अध्यक्षता टायो संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय राय ने की। पूर्व विधायक ने कहा कि मजदूरों को उनका सम्पूर्ण दिलाना ही यूनियन का मकसद है। औद्योगिक क्षेत्र की मौजूदा परिस्थिति का जिक्र करते हए उन्होंने कहा कि आज लोग खामोश हैं, या तो कंफ्यूज हैं या अज्ञानी बनकर बैठे हैं। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज कंपनी में 8 घंटे की ड्यूटी 12 घंटे कर दी गई है। साथ ही, एसिड्युक्त पानी बहाया जा रहा है। हवा में विषैले धुंए छोड़े जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें नालियां क्षतिग्रस्त है। यहां तक कि उद्योगों में ब्लैक मनी का निवेश हो रहा है। कहा कि रामकृषणा फोर्जिंग के द्वारा जेएमटी कंपनी का अधिग्रहण किया है। 800 करोड़ की कंपनी 120 करोड़ में बिक गयी है। लोग चुप हैं। हर कंपनी दलाल पाल रखे हैं, ऐसे दलालों को खदेड़ देंगे। इस सभा में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, सामाजिक नेता चंदन सिंह, किसान-मजदूर नेता सोखेन हेम्ब्रम, रामू मुर्मू, पूर्व मुखिया व कांग्रेस नेता होनी सिंह मुंडा, इंटक नेता बब्बन खान, बीएमएस के नेता केश्वर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, शैलेश पांडेय, रामाशंकर पांडेय, शशि भूषण ओझा, बीएमएस के नेता केश्वर मिश्रा, नीरज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
किस पर साधा जा रहा निशाना, कौन है दलाल, कौन औद्योगिक क्षेत्र में मजदूर सप्लायर
इस सभा में कांग्रेस के वरीय नेता जगदीश नारायण चौबे भी शामिल थे। उन्होने अपनी ही पार्टी की मजदूर संगठन इंटक के नेताओं को आईना दिखाया। उन्होने कहा कि पद लेकर लोग मजदूर सप्लााायर बन बैठे है। कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा, पद छोड़़ दिजीए और सप्लायर बनकर केवल पैसा कमाईए। हालांकि जगदीश नारायण चौबे अपने नेताओं के साथ साथ और किन्हे आईना दिखाया यह समझ से परे है। क्योंकि जिस संगठन कोल्हान मजदूर यूनियन के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह को बनाया गया है उनके रिश्तेदार ही रामाकृष्णा फोर्जिंग में सप्लायर है।
जेएमटी कंपनी बंद होने का भी है अपना इतिहास
बता दें कि तत्कालीन जेएमटी कंपनी के निदेशक राजीव दुग्गल को भी मजदूर शोषण के खिलाफ इसी तरह की यातना झेलनी पड़ी थी। लेकिन उन्होने राजनीतिक रोटीयां सेकनेवालों से समझौता करने के बजाय अपनी कंपनी को ही बेच दिया। बताया जाता है आदित्यपुर की सबसे बड़ी इस कंपनी में राजनीतिक हस्तक्षेप इतना बढ़ गया था कि कंपनी मालिक मजबूर हो गये थे। लेकिन एकबार फिर से कंपनी शुरू होनेवाली है और लोगो को रोजगार मिलना है लेकिन फिर से वही राजनीति।
मजदूरों को शोषण के खिलाफ केवल उठती है आवाज, बाद में सब हो जाता है मैैैैनेज
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों का शोषण कोई नया बात नहीं है। इन्हे 8 घंटे की जगह 12 घंटे खटाया जाता है। पीएफ, ईएसआई, न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती है। लेकिन क्षेत्र के कई नेताजी को जब अपनी राजनीति रोटी सेंककर अपने रिश्तेदारों को काम दिलाना या काम लेना या सप्लायर बनना होता है तो मजदूर याद आ जाते है। मजदूरों का भला तो नहीं हो पाता है लेकिन मजदूर नेता बड़े़ बड़े गाड़ियों में जरूर घूमने लगते है।