राम मंदिर परिसर में निवर्तमान पार्षद और दुर्गापूजा कमिटी गुट में विवाद, गुरूवार की शाम मंदिर परिसर के सामुदायिक भवन कमिटी ने बुलाया था बैठक, जमकर चले लात और घूसे…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर। आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 31 स्थित राम मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में बीते दिनों हुए अश्लील डांस प्रकरण के बाद पूजा कमिटी के दो गुट सामुदायिक भवन पर वर्चस्व को लेकर आमने-सामने है। दुर्गापूजा कमिटी द्वारा पूर्व में अध्यक्ष विनयकृष्ण राजू के द्वारा किये गये बैठक के लिए गये निर्णय तथा लगाये गये आरोप के विरोध में गुरूवार की शाम निवर्तमान पार्षद रिंकू राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गापूजा कमिटी द्वारा लगाये गये आरोप का खंडन किया गया। वहीं आय-व्यय के हेरफेर को लेकर व्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसी बीच दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष विनयकृष्ण राजू, मनोज तिवारी आदि को वार्ड से बाहर व्यक्ति बताते हुए राम मंदिर कमिटी को यहां सभी प्रकार के निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव रखा गया। बैठक चल रही रही थी कि दुर्गापूजा कमिटी के लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनो तरफ से जमकर लात और घूंसे चले। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर आरआइटी पुलिस पहुंची जिसके बाद मामला शांत करवाया। वहीं पुलिस दोनो पक्षों को थाना बुलाकर पुछताछ कर रही है।

Advertisements
Advertisements

शांतिपूर्वक चल रहे बैठक में शराब के नशे में आकर किया हंगामा : रिंकू राय

इधर मामले को लेकर निवर्तमान पार्षद रिंकू राय ने कहा कि बैठक शांतिपूर्वक चल रही थी। इसमें मार्ग संख्या 11 से 14 तक के लोगो को बुलाया गया था। इसी बीच मनोज तिवारी, स्वपनिल सिंह, निरंजन मिश्रा समेंत कई लोग शराब के नशे में आये और हंगामा करने लगे। पार्षद ने कहा कि दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष बाहरी है और उस कमिटी को वे नहीं मानते है।

See also  जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में "सही काम करना - रतन टाटा की विरासत" पर 32वां जेआरडी टाटा व्याख्यान

बाहरी लोगो को बैठक में पार्षद ने बुलाया, आरोप बेबुनियाद: विनयकृष्ण राजू

इधर मामले को लेकर दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष विनयकृष्ण राजू ने कहा कि वे बाहरी नहीं है। 12 नम्बर रोड का वे रहनेवाले है। वहीं पार्षद शराब के नशे में हंगामा करने का आरोप लगा रही है, मैं खुद थाना में मौजूद हुं, पुलिस मेडिकल कराकर पता कर ले। पार्षद की मिलीभगत से यहां सामुदायिक भवन, सरकारी मैदान को किराये पर लगाया जा रहा है। वहीं आय के पैसे का कोई हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed