जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग ने करवाया राजस्थान का शैक्षणिक भ्रमण

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक बी. ए पांचवी सेमेस्टर की 80 छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण करवाया। भ्रमण के लिए राजस्थान के जोधपुर एवं जैसलमेर जिले में ले जाया गया। छात्राओं ने राजस्थान के जैसलमेर में थार मरुस्थल ,सोनार किला, पटवा की हवेली , गड़ीसर झील देखा । जैसलमेर में कंट्री साइट कैंप साइट पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीप सफारी, ऊंट सवारी का आनंद उठाया। जोधपुर में छात्राओं ने मेहरानगढ़ किला, राव जोधा रॉकी मरुस्थल पार्क, जसवंत थड़ा गेट, उम्मेद भवन एवं कायलाना झील आदि का दर्शन किया। माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने छात्राओं को उत्साहित किया और शुभकामनाएं दी कि इस तरह के भ्रमण से छात्राओं को बहुत कुछ देखने और सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। भूगोल विषय के प्रायोगिक पत्र में भारत के विभिन्न स्थलों के दर्शन करना अनिवार्य होता है । जैसलमेर एवं जोधपुर के प्राकृतिक , ऐतिहासिक,आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक , भू-दृश्यों का अवलोकन किया गया । जैसलमेर को गोल्डन सिटी कहा जाता है क्योंकि वहाँ के घर पीले बलुआ पत्थर से बने हुए हैं इन घरों को देखकर छात्राएँ मंत्रमुग्ध हो गई । वहीं जोधपुर को ब्लू सिटी कहा जाता है क्योंकि यहाँ के अधिकांश घरों में नीले रंगों का प्रयोग किया जाता है ।जैसलमेर और जोधपुर के घरों को देखकर छात्राओं ने अवलोकन किया कि जहाँ जैसलमेर में घरों को पीले बलुआ पत्थर से बनाया जाता है वहीं जोधपुर के घरों को लाल बलुआ पत्थरों से बनाया जाता है यहाँ पर ईंटों का प्रयोग नहीं किया जाता है क्योंकि दोनों ही ज़िले पत्थरों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है ।भूगोल के प्रयोगिक पेपर में भारत भ्रमण पर रिपोर्ट तैयार कर करना होता है। इस भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण में भूगोल विभाग की शिक्षिका प्रीति के नेतृत्व में किया गया। भूगोल विभाग गेस्ट फैकल्टी आरती शर्मा एवं टीचिंग असिस्टेंट पायल शर्मा दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष श्रीमती अमृता कुमारी एवं इतिहास विभाग की अतिथि कुमारी ने इस शैक्षणिक भ्रमण में काफी सहयोग किया।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!