मृतक कुंदन शुक्ला के परिजनों को 20 लाख रुपए की मिले मुआवजा :- पुरेंद्र…जन कल्याण मोर्चा ने भी की इस घटने की निंदा…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- कुल्लूपटांगा छठ घाट के निकट खरकई नदी में डूबने से आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 11 निवासी 22 वर्षीय कुंदन शुक्ला के असामयिक निधन पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्यपुर ने एक होनहार बेटा खो दिया है। इस घटना से पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर है और लोग मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा आदित्यपुर स्वर्गीय कुंदन शुक्ला के परिवार के साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा।

Advertisements
Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने राज्य सरकार से स्वर्गीय कुंदन शुक्ला के पिता पुजारी रवींद्र शुक्ला की दयनीय आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली 4 लाख की राशि के अतिरिक्त 20 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने प्रशासन से तटीय इलाकों में जहां नदी मे लोग प्रतिदिन स्नान करते हैं या धार्मिक पूजा/त्यौहार पर नदी जाते हैं, वहां स्वैच्छिक सेवा देने वाले तैराकों की सूची (मोबाइल नंबर सहित) बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किए जाने के मांग की है, ताकि तैराको को त्वरित सूचना दी जा सके और ऐसी दुर्घटना घटित होने पर लोगों की जान बचाई जा सके। क्योंकि इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार तैराकों तक सूचना पहुंचने में लगभग 20-30 मिनट का समय लग गया।

जन कल्याण मोर्चा ने की इस घटना की निंदा…

कुंदन शुक्ला के असामयिक निधन पर आदित्यपुर के जनकल्याण मोर्चा , भगवती संघ और आदित्यपुर अधिवक्ता संघ काफी मर्माहत है। उक्त बातें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा। उन्होंने कहा कि इस घटना k वजह से ही सभी घाटों का माहौल में उदासी छा गई। मृतक कुंदन शुक्ला के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से भी पूरा प्रयास किया जाएगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed