बिस्टूपुर कारोबारी के भाई ने फोन कर के चप्पल खोली और लगा ली खरकाई नदी में छलांग…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के बिस्टूपुर में कारोबारी के भाई ने खरकई नदी में कूद कर छलांग ली। जानकारी के मुताबिक कूदने वाले व्यक्ति का नाम हरीश राजा है जिसकी उम्र 65 साल बताई जा रही है। कूदने से पहले पत्नी को फोन कर के व्यक्ति ने बोला भी कि मैं कूद रहा हूं। जिसके बाद परिवार वाले भागम भाग में वहां पहुंचे तो देखा की चप्पल खुला हुआ था और नीचे नदी में बॉडी मुंह के बल गिरा हुआ था। हालांकि जानकारी के मुताबिक हरीश राज मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे।
Advertisements

Advertisements

