गंभीर बिमारी के चलते सब इंस्पेक्टर की हुई मौत…
दावथ ( साहिल राज ) :- नालंदा जिला निवासी सब इंस्पेक्टर की लंबी बिमारी के कारण उपचार के दौरान वराणसी के एक अस्पताल में मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है परिजन उनका अंतिम संस्कार के तैयारी में जुटे हैं। नालंदा जिला निवासी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार रोहतास जिला स्थित दावथ थाना में तैनात थे। जिनकी तबियत लगभग 4 माह पूर्व बिगड़ गई थी। जिन्हें उपचार के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में लाया गया था। खबर है कि विभाग द्वारा कोई सुधी नहीं लिया जा रहा था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके तहत उन्होंने दम तोड दिया। बता दें कि अनिल कुमार की (1)पुत्र व (1) पुत्री है । इस घटना के बाद से गांव एवं श्रेत्र में शोक व्याप्त है। थाना प्रभारी कृपाल जी ने बताया कि दावथ थाना में कार्यरत एसआई अनिल कुमार की मृत्यु हुई है वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे। वहीं एसआई प्रफुल्ल झा,समीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, नितिश कुमार ददन राम, महिला सिपाही पनिका कुमारी ज्योति कुमारी व सुनील पासवान के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।