आरआईटी : पुलिस ने चंद घंटों के भीतर चोरी हुआ मोबाइल किया बरामद, मालिक को सौंपा मोबाइल, खिल उठा मालिक का चेहरा…

0
Advertisements
Advertisements

आरआईटी : कहते हैं कि पुलिस चाह ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. इसी का नमूना आरआईटी पुलिस ने शुक्रवार को साबित कर दिया. ऐसा ही मामला आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईजी कॉलोनी में चोरी की घटना देर रात एक युवक का महंगा मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही चंद घंटे के भीतर आरआईटी पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया.

Advertisements
Advertisements

 

उसके बाद ढूंढे गए मोबाइल को उसके मालिक को वापस सौंप दिया गया. पीड़ित युवक, जो कि एक कंपनी में कार्यरत है, उन्होंने आरआईटी पुलिस का दिल से धन्यवाद दिया है. साथ ही बरामद मोबाइल को खुशी खुशी लेकर वापस लौट गया. दरअसल युवक अपना मोबाइल बेड पर रख कर किसी काम को लेकर अंदर रूम जाने के उपरांत किसी चोर ने मोबाइल चुरा लिया. जिसकी जानकारी आरआईटी पुलिस को दी.

 

 

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने त्वरित मामला को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई कर मोबाइल को सकुशल बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह युवक थाना पहुँच कर मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि सुबह किसी काम से में अपना मोबाइल बेड पर छोड़ अंदर कमरे में जाने के दौरान मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्‍यक्‍ति ने चोरी कर लिया है.

 

पुलिस ने कैसे किया चोरी का मोबाइल बरामद..

 

आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि  तकनीकी रूप से मोबाइल खोजबीन का काम शुरू किया. गनीमत थी कि उस वक्त मोबाइल ऑन था और लोकेशन सरायकेला क्षेत्र का ही आ रही थी. इस पर स्थानीय थाना को सुचित कर जगह की तलाशी ली गई. इसी बीच उक्‍त मोबाइल पर लगातार कॉल भी किए गए. इसके चलते पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी ने उक्त मोबाइल को बाहर फेंक दिया, जहां स्थानीय के जवानों ने मोबाइल बरामद किया. उसके बाद बरामद मोबाइल आरआईटी थाना भेज दिया गया. वही शुक्रवार देर शाम को मोबाइल के आरआईटी थाना पहुंचने के बाद युवक को थाना वापस बुलाया गया. जहां आरआईटी पुलिस ने उनका मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया. वही, युवक अपना मोबाइल वापस पाकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने आरआईटी पुलिस के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed