आदिवासी ‘हो’ समाज द्वारा पारंपरिक सामाजिक स्वशासन मानकी-मुंडा, व्यवस्था को सुचारू रूप देने सुदृढ़ एवं संगठित करने के लिय बैठक का आयोजन
जमशेदपुर : सिद्धू कान्हू चौक के समीप लोहिया भवन में आदिवासी ‘हो’ समाज द्वारा पारंपरिक सामाजिक स्वशासन मानकी-मुंडा, व्यवस्था को सुचारू रूप देने सुदृढ़ एवं संगठित करने हेतु हलुदबनी पंचायत क्षेत्र स्तर पर एक बैठक का आयोजन समाजसेवी श्री जयपाल सिरका की अध्यक्षता में हुई संपन्न हुई । जिसमें मानकी-मुंडा स्वाशासन से जुड़े पदधारक, सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी,रैयत एवं अन्य ग्रामीण बैठक में बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे हैं श्री सिरका द्वारा उपस्थित लोगों को मानकी- मुंडा व्यवस्था को सुचारू,सुदृढ़ व संगठित करने /ग्राम समस्याओं के शक्तियों व अधिकार/ पेसा रूल पर अपनी जानकारी लोगों को साझा किया ।कार्यक्रम में स्वागत भाषण रहिए थे रैयत ढाटु हेंब्रम एवं धन्यवाद ज्ञापन मुंडा नेपा गागराई ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुंडा वीरू देवगम, मुंडा रामचंद्र तियू, मुंडा गंभीर सोय, मुंडा सोमय हेंब्रम, मुखिया सुमन सिरका ,जलसहिया सीनी हेंब्रम, पूर्व मुखिया खत्री सिरका, दियूरी सनगी बिरूली अन्य ग्रामीण दियूरी एंव डकुवा इत्यादि बडी संख्या में उपस्थित रहे।