कलन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल मुलभुत सुविधाओं की मांग के आलोक में ग्रामीणों के बीच,मुख्य बाजार में दुकान मालिकों के बीच जा जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता):-बहरागोड़ा में माटिहाना स्थित आर टि आई कार्यकर्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कलन महतो के नेतृत्व में मुलभुत सुविधाओं के अनुपलब्धता ,चिकित्सकीय उपकरण के न होने पर,डॉक्टर,नर्स,स्टाफ,वार्ड बोय, ड्रेसर,आदि के न होने पर माटिहाना स्थित ट्रामा सेंटर को कोविड वार्ड बनने की सुचना पर कोटसोल के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।कलन महतो ने स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग को पत्र भेजकर अविलंब मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है ।अस्पताल प्रभारी ओम प्रकाश के समक्ष ग्रामीणों ने आपत्ति जताई ।ग्रामीणों की ओर से अस्पताल के प्रभारी के माध्यम से जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को छः सुत्री आपत्ति सुझाव भेजा गया।कलन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल मुलभुत सुविधाओं की मांग के आलोक में ग्रामीणों के बीच,मुख्य बाजार में दुकान मालिकों के बीच जा जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।मौके पर कलन महतो,दुर्गा पद मानकी, महादेव वैठा,देव कुमार पैड़ा,संजय मुण्डा,श्यामल साउ,बिजु सीट, राबन नायक,राहुल पानी,लखी कान्त मानकी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed