विभिन्न जगहों पर गणेश पूजा पंडाल का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन, क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए विशेष रूप से किए पूजा अर्चना

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- आज दिनांक 19 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को आजसू पार्टी के केद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने दर्जनों जगह पर गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया जिसमे मुख्य रूप से एजीएल मैदान बाबा भीम राव अमेडकर गणेश पूजा पंडाल, सरजमदा,न्यू यूथ ब्याज कल्ब श्री श्री गणेश पूजा पंडाल कुर्मी टोला सोपोडेरा, सुंदर नगर स्थित श्री श्री गणपति पूजा पंडाल , गोबिंदपुर स्थित चांदनी चौक पर भजन संध्या में भी शामिल हुए ,

Advertisements

श्रद्धालुओ के बीच भगवान से सभी के लिए सुख शांति और खुशियां मांगते हुए पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए बताया की इस राज्य से गजानंद महाराज की पूजा अर्चना से ही सभी सनातनी पूजा की शुरुआत होती है , इस लिए गणपति महाराज से विशेस पार्थना है की हे गणेश भगवान राज्य से भय भूख भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए येसी कृपा बरसाए की कोई गंभीर बीमारी जैसे कोरोना,डेंगू, इत्यादि बीमारियों से नही जूझे और नही किसी को अस्पताल जाने की आवश्यकता पड़े , क्योंकि राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है शिक्षा व्यवस्था कोमा में है और राज्य ईडी के दरवाजे पर नतमस्तक है इसलिए इन सारे दुखो से मुक्ति दिलाए और राज्य में सुख शांति लाए ।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, मनोज महतो, सौरभ राहुल समेत अन्य मौजूद रहे ।

See also  योगासन प्रतियोगिता में एसबीयू को मिले मेडल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed