आदित्यपुर : शहर से गांव तक डेंगू की दस्तक, नगर निगम बेफिक्र, जनता व जनप्रतिनिधियों ने उठाया सवाल, “देखें.video….
आदित्यपुर: ड़ेंगू जैसी बीमारी पूरे जिले को अपनी चपेट में ले चुका है. हर दिन ड़ेंगू जैसे लक्षण मरीज मिल रहे हैं. शहर से गांव तक डेंगू दस्तक दे चुका है. गंदगी और मच्छरों की भरमार से लगातार संक्रामक बीमारियां बढ़ रहीं हैं. शासन और प्रशासन की चेतावनी के बाद भी क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन इसकी अनदेखी किए जा रहे है. जगह-जगह लगे कूड़ा के ढेर और जलभराव संक्रामक रोग बढ़ते जा रहें है, उसके बाद भी अफसर बेफिक्र हैं. लोक आलोक न्यूज़ की पड़ताल में यह हकीकत खुलकर सामने आई.
देखें video गंदगी से भरा पड़ा नाली व सड़क…
बता दे सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड 18, वार्ड 20 एवम वार्ड 21 स्थित राम मड़ैया बस्ती, चुना भट्टा, अलकतरा ड्रम बस्ती, मुस्लिम बस्ती समेत दर्जनो स्थानों पर क्षेत्र में आबादी और ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा जमा है जहां से लोगों का आना जाना है. फॉगिंग और सफाई की समस्या हर कोई बताता है. वहीं जल निकासी का पर्याप्त बंदोबस्त न होने से घरों में पानी भरता है. जिससे मच्छर की भरमार बढ़ रही है.
पूर्व मेयर प्रत्याशी बाबू तांती, कांग्रेस जिला सचिव रिजवान खान, झामुमो युवा नेता राजा खान जैसे कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा क्षेत्र में फैली गंदगी को नजर अंदाज करना कई बीमारियों को न्योता दे रहा है जैसे बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होगा जब धूप निकलेगी तो पानी सड़ेगा जिससे मच्छर जनित बीमारियों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, आदि संक्रामक बीमारियां दस्तक देगी.
नागरिक बोले, नहीं होती फॉगिंग व सफाई
स्थानीयों का कहना है कि सफाई कर्मी कब आते हैं पता ही नहीं चलता, कूड़ा सड़क पर जमा रहता है सुअर लोटा करते हैं. नाले की सफाई तो कई महीनों से नहीं हुई. फॉगिंग कब हुई थी यह तो याद ही नहीं आता है. उन्होंने बताया कि कई महीनों से नालों का सफाई नही किया गया जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नाले का बहता गंदा पानी जाने का निकाशी द्वार न होने कारण घरों में गंदा पानी प्रवेश कर रही है. बता दे यह नाला वार्ड 21 के पूर्व पार्षद के घर से मुस्तफ़ा के घर से रेल किनारे जाने वाला नाला है, जहाँ सफाई न होने की वजह से पूरा गंदा पानी घरों में प्रवेश करता है. जिससे संक्रामक रोग का खतरा रहता है.
बाईट-
सदर साहब व स्थानीय नागरिक (मुस्लिम बस्ती – आदित्यपुर )