नए एसएसपी कौशल किशोर ने संभाला पदभार, कहा अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : जिले के नए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए आम लोगों का भी सहयोग चाहिए. उन्होंने रविवार की शाम अपना पदभार संभाल लिया. यह प्रभार उन्होंने पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार से लिया है. मौके पर उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए ही आए हैं. इसके लिए आम लोगों के साथ-साथ पत्रकारों का भी सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बीच जो भी अधूरे कार्य हैं उसे पूरा करने का काम किया जाएगा. पुलिस की कार्यशैली को हर हाल में बदनाम होने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए सभी थानेदारों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कहा कि किसी तरह की शिकायत मिलने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Advertisements

Advertisements

