श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं श्रीनाथ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे सरायकेला खरसावां जिले के उदयपुर एव बरडीह गाँव में साक्षरता अभियान का किया गया आयोजन
आदित्यपुर : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं श्रीनाथ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे सरायकेला खरसावां जिले के उदयपुर एव बरडीह गाँव में साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया । श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर उदयपुर गांव मे जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे बीएड के प्रशिक्षुओ ने प्रौढ लोगो को चिन्हित कर उन्हे वर्णमाला और अक्षर ज्ञान करवाया । यह अभियान विश्व साक्षरता दिवस के तहत आयोजित किया गया था। हमारे देश में अभी भी व्याप्त निरक्षरता से लड़ने का यह एक प्रयास था। इस साक्षरता अभियान के लिए बीएड संकाय के सहायक प्राध्यापक और छात्र सरायकेला खरसावां जिले के उदयपुर गांव गए । यह अभियान ग्राम मुखिया पार्वती सरदार की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष सभी राधा कृष्ण मंदिर में एकत्रित हुए। उन्हें हिंदी में वर्णमाला सहित बुनियादी साक्षरता से जुङी बाते बताई गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन्हें पढ़ने, लिखने में सक्षम बनाना था जिसका सीधा संबंध उनके दैनिक जीवन से है। ग्रामीणो को यह आश्वासन दिया गया कि हमारे महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम गांव मे आयोजित किये जायेंगे। साथ ही श्रीनाथ विश्वविद्यालय के द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के बरडीह गांव मे न्यू प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियो के बीच शिक्षण अथिगम सामाग्री का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनु सरदार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे । ज्ञात हो कि इन दोनों गांवों को श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने गोद लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी महतो, प्राचार्य डॉ बलभद्र जेना एवं सहायक प्राध्यापको का उल्लेखनीय योगदान रहा।