छात्र के आत्महत्या मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को किया संस्पेंड
सरायकेला: सरायकेला बाजार का रहनेवाला 9वीं का छात्र सागर राणा की ओर से बुधवार की देर रात सीनी स्टेशन पर एक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में एसपी ने जांच के बाद थानेदार नीतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में सहायक पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन एसपी की ओर से दिया गया है. अभी सहायक पुलिसकर्मी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत भी है.
सुबह से थाना घेरे हुए थे बस्ती के लोग
सागर की ओर से आत्महत्या कर लिए जाने के बाद बस्ती के लोग थाने का घेराव किए हुए थे. लोगों का साफ कहना था पुलिस परिवार के सदस्यों को टार्चर कर रही थी. इस कारण ही सागर ने आत्महत्या की है. सागर ने पुरानी मोबाइल खरीदी थी. मोबाइल साकची से चोरी हुई थी. जांच में पता पता चला कि मोबाइल सागर चला रहा है. इसके बाद साकची पुलिस ने फोन कर सरायकेला पुलिस से मदद मांगी थी.