साकची शीतला मंदिर की दान पेटी से 7 हजार की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है पूर घटना
जमशेदपुर : शहर के मंदिरों में इन दिनों चोरी की घटनायें काफी बढ़ गयी है. रविवार की बात करें तो देर रात चोरों ने शहर के साकची शीतला मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से नकद 7000 से भी ज्यादा की राशि लेकर फरार हो गये. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और उसके हिसाब से ही पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
घटना में प्रयुक्त रॉड छोड़ भागे चोर
चोरी ने घटना को अंजाम देने के लिये एक रॉड का उपयोग किया था. रॉड से ही मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़ा गया है. घटनास्थल पर ही टूटा ताला और रॉड सोमवार की सुबह पड़ा हुआ देखा गया. पुलिस ने ताला और रॉड दोनों को बरामद कर लिया है. शीतला मंदिर के बारे में बताया जा रहा है कि यहां पर पहली बार चोरी की घटना को अंजाम चोरों की ओर से दिया गया है. चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन डीबीआर सुरक्षित है.