अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने किया आवासीय विद्यालय, धुसरा का निरीक्षण, पठन-पाठन की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम पीयूष सिन्हा द्वारा पटमदा प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, धुसरा का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने बच्चों से संवाद स्थापित कर पठन-पाठन, खाने की गुणवत्ता आदि की जानकारी ली साथ ही बच्चों के आवासन या सुरक्षा के दृष्टि से कोई समस्या तो नहीं है इसकी समीक्षा की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है ऐसे में सभी बच्चे अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । बच्चों से उन्होने विषयों से संबंधी कुछ सवाल भी पूछे तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही । बच्चों के संपूर्ण शारीरिक-मानसिक विकास पर जोर देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने खेलकूद की गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया कि बीच-बीच में बच्चों को चिड़ियाघर, चिल्ड्रन पार्क या अन्य कोई स्थान जिससे बच्चे कुछ नया सीख-समझ सकें वहां ले जाएं ।